गाद (Silt)

Submitted by Hindi on Mon, 04/19/2010 - 13:25

पांशु, गाद, सिल्टः
असंपिंडित खंडज अवसाद (clastic sediment) जिसके कणों का व्यास 1/16 मि.मी. से लेकर 1/256 मि.मी. तक होता है।

महीन बालू से छोटा तथा मृत्तिका के कण से बड़ा अवसादी कण जिसका ब्यास 0.002 से 0.02 मिलीमीटर होता है। यह जल में घुला रहता है किन्तु शांत उथले जल में नीचे तली पर निक्षेपित होता है।