Source
एमएफएच माउंटेन नॉलेज एक्सचेंज 06 जनवरी 2010
जिला हमीरपुर के भिडा में सडक के किनारे गौरी शंकर मन्दिर के समीप स्थित यह बावड़ी असंखय राहगीरों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी पेयजल प्रदान कर सकून का एहसास करवाती है।साल भर जल से लवालव भरी रहने वाली यह बावड़ी लगभग 150 परिवारों को प्रतिदिन प्राणदान देने में सक्षम है।