Source
एमएफएच माउंटेन नॉलेज एक्सचेंज 23 मई 2010
जिला हमीरपुर के भोटा कस्वे में स्थित यह प्राचीन बावड़ी लगभग 50 वर्ष पुरानी है। लाला कपूर द्वारा निर्मित यह बावड़ी 2016 विक्रमी सम्बत में किया गया था। पेय जल का मुखय स्त्रोत आज सिर्फ नहाने-धोने के ही काम आत है। लबालब जल से भरी यह बावड़ी आज भी 60-70 परिवारों को स्वच्छ पेय जल प्रदान करने में सक्षम है जरूरत है इसे सम्भालने संवारने की।