सरांह बावड़ी (Sarahan Baori)

Submitted by Hindi on Mon, 09/20/2010 - 12:39
Source
एमएफएच माउंटेन नॉलेज एक्सचेंज 23 मई 2010

जिला सिरमौर में सरांह से 15 किलो मीटर दूर कुमार हट्‌टी की तरफ स्थित यह प्राचीन बावड़ी व साथ में सरांए बयाँ करती है कि कभी यहां राहगीरों के मेले लगा करते थे। तथा सारी थकान मिटाने बाला निर्मल, ठण्डे जल से अपनी मुख प्यास मिटा कर आराम किया जाता होगा। आज राह गीर इसके पास से एक पडाव भी नहीं लेते और न ही इसकी तरफ निहारते हैं। प्राचीन निर्माण कला का विशिष्ट नमूना आज भी नवनिर्मित कला को टक्कर देती है।