Google और LiveHindustan.com का बातों में दम?' प्रतियोगिता

Submitted by Hindi on Fri, 12/25/2009 - 11:10

जलवायु परिवर्तनजलवायु परिवर्तनअब अपनी बात कहना और भी आसान! Google और LiveHindustan.com आपके लिए लाया है 'है बातों में दम?' प्रतियोगिता! दी गयीं विषय सूची में से किसी एक को चुनकर उस पर अपने दमदार विचार लिखकर भेजिए. कुछ धमाकेदार बातों को मिलेंगे शानदार इनाम, वहीं कुछ बातें जो धमाकेदार नहीं भी होंगी वे भी पाएंगी लैपटॉप और गिफ्ट वाउचर और छ: महीनों के लिए मुफ्त इंटरनेट सेवा जैसे आकर्षक उपहार. इसके साथ-साथ Google द्वारा कई अन्य ईनाम भी दिए जाएंगे.

 

प्रतियोगिता के बारे में सभी जानकारी के लिए यहां जाएं।

 

इस खबर के स्रोत का लिंक: