हिम द्रवण (Thaw or melting of ice)

Submitted by Hindi on Tue, 05/17/2011 - 12:52
तापमान हिमांक (OOC) से ऊपर बढ़ने पर ठोस हिम पिघल कर तरल जल का रूप धारण करने लगता है जिसे हिम-द्रवण कहते हैं। उच्च अक्षांशों में जहाँ शीत ऋतु में प्रतिवर्ष बर्फ जम जाती है, हिम द्रवण एक वार्षिक घटना होती है जो प्रायः बसंत ऋतु में होती है। इससे जमी हुई बर्फ पिघल जाती है और हिमबद्ध सागर तथा नदियां हिम मुक्त हो जाती हैं। शीतोष्ण भागों में हिमद्रवण थोड़ी अवधि के लिए और प्रायः शीतदौर (cold spell) के पश्चात होता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -