हाफ (Haff)

Submitted by Hindi on Tue, 05/17/2011 - 12:37
किसी नदी के मुहाने के सम्मुख सागर में रेत एवं बजरी के निक्षेप से निर्मित रोधिका या स्पिट के निर्मित हो जाने के परिणाम-स्वरूप उत्पन्न लैगून (उथली झील) जिसमें केवल छोटे जलयान ही प्रवेश कर पाते हैं। यह जर्मन शब्द है जिसका प्रयोग मुख्यतः बाल्टिक सागर में जर्मनी तथा पौलैण्ड के तट पर स्थित ऐसी लैगूनों के लिए किया जाता है।

अन्य स्रोतों से

Haff in Hindi (हाफ, लेगून)


ताजे अलवणीय अथवा खारे पानी का वह लेगून, जो किसी नदी के मुहाने पर बलुई रोधिका अथवा भूजिह्वा के कारण निर्मित हो जाता है। यह साधारणतः इतना छिछला होता है कि इसमें केवल छोटे-छोटे जहाज ही आ सकते हैं।



वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -