विलयन नली (Solution pipe)

Submitted by Hindi on Sat, 05/14/2011 - 14:30
चूना पत्थर प्रदेश में शैलों की दरारों तथा संधियों के सहारे कार्बनीकरण के परिणामस्वरूप ऊर्ध्वाधर छिद्र का निर्माण होता है जो प्रायः बेलनाकार, शंक्वाकार या अन्य आकृति वाला हो सकता है। इसे विलयन नली कहते हैं। नली संकीर्ण होने पर इसमें मलवा भर जाता है जिससे वह ऊपर दिखाई नहीं पड़ती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -