हम नदी के साथ-साथ

Submitted by Hindi on Mon, 08/26/2013 - 12:43
Source
काव्य संचय- (कविता नदी)
हम नदी के साथ-साथ
सागर की ओर गए
पर नदी सागर में मिली
हम छोर रहे:
नारियल के खड़े तने हमें
लहरों से अलगाते रहे
बालू के ढूहों से जहां-तहां चिपटे
रंग-बिरंग तृण-फूल-शूल
हमारा मन उलझाते रहे
नदी की नाव
न जाने कब खुल गई
नदी ही सागर घुल गई
हमारी ही गांठ न खुली
दीठ न धुली
हम फिर, लौटकर फिर गली-गली
अपनी पुरानी अस्ति की टोह में भरमाते रहे।

थेसालोनिकी (ग्रीस), 10 मई 1966 ‘सदानीरा 2’ में संकलित