हरित पेटी (Green belt)

Submitted by Hindi on Tue, 05/17/2011 - 12:35
किसी नगर की बाह्य सीमा से संलग्न भूमि की एक संकरी पेटी जिसका उपयोग बागवानी, शाक-सब्जी की खेती, वन, खेल के मैदान के रूप में किया जाता है। यह पेटी सामान्यतः पेड़-पौधों से भरी होने के कारण हरी-भरी दिखाई पड़ती है। नगर को स्वच्छ रखने तथा प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से इस पेटी में भवनों, कारखानों या अन्य निर्माण-कार्यों पर प्रायः रोक लगी होती है और इसे खुली भूमि के रूप में सुरक्षित रखा जाता है।

अन्य स्रोतों से

Green belt in Hindi (हरित पट्टी


) किसी शहर अथवा नगर की चतुर्दिक खुली स्थल पट्टी, जिस पर गृह एवं अन्य निर्माण कार्य वर्जित हों। इस प्रकार के खुले स्थल के अरण्य, खेत, खेल के मैदान आरक्षित रखे जाते हैं।



वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -