Heterothallism in hindi

Submitted by Hindi on Thu, 09/09/2010 - 10:00
विषमजालिकता
म्यूकर कुल के कवकों आदि में पाई जाने वाली एक प्रकार की लैंगिकता। इसमें आकृति में बिल्कुल समान दो कवक-जाल भिन्न लिंगी जीवों का सा काम करते हैं। इन्हें + (धन) और-(ऋण) संज्ञाए दी जाती हैं। जब धन और ऋण कवक तंतु आपस में मिलते हैं, तब लैंगिक जनन होता है।