Hinterland in Hindi (पश्चभूमि)

Submitted by Hindi on Mon, 04/12/2010 - 16:09

पश्चभूमिः
(क) तटीय क्षेत्र के पीछे की भूमि या प्रदेश।
(ख) संरचनात्मक भूविज्ञान में; भूअभिनति (geosyncline) का वह संचलनशील भूखंड जो भूअभिनति के अवसादों को अग्रभूमि की ओर धकेलता है।

- मूलतः एक तटीय बस्ती अथवा पत्तन की पृष्ठभूमि में स्थित क्षेत्र। संप्रति इसका अभिप्राय एक बंदरगाह के उस क्षेत्र से है जहां से निर्यात (export) होने वाली वस्तुओं को वह प्राप्त करता है और जिसके अंदर, वह आयात (import) की गई वस्तुओं का वितरण करता है। कुछ भूगोलवेत्ता इस शब्द का उपयोग नगरीय प्रभावक्षेत्र के संदर्भ में भी करते हैं।