(Definition in Hindi) 1. बर्फ चादरः किसी भूक्षेत्र पर हिमनद का एक अति विस्तृत आवरण, जिसमें से बर्फ बाहर की ओर अनेक दिशाओं में गतिमान रहती है। महाद्वीपय हिमनद, हिम छत्रक तथा कुछ उच्चस्थ हिमनद इसके उदाहरण है।
हिम की बृहत एवं सतत संहति जो ध्रुवीय प्रदेशों के बहुत बड़े क्षेत्र को ढंके रहती है, और जिसकी सतह लगभग समतल होती है। उदाहरणार्थ ग्रीनलैंड तथा ऐंटार्कटिक प्रदेश की बर्फ-चादर।
(Definition) 1. An ice sheet is a dome-shaped mass of ice that covers more than 50 000 km² of land