Instability in Hindi (अस्थिरता)

Submitted by admin on Tue, 05/11/2010 - 17:01

अस्थिरता, अस्थायित्व

धरातल के गर्म होने के कारण किसी ऊपर उठने वाली वायुराशि (air mass) की वह अवस्था, जिसमें ह्रासदर 100 मीटर में 1. सें. की शुष्क रुद्धोष्म (adiabatic) ह्रासदर से अधिक रहती है। आर्द्र वायु में अस्थिरता होने से घने बादलों का निर्माण होता है, जिसके परिणामस्वरूप तड़ित झंझा उत्पन्न होते हैं।