Intrusive rock in Hindi (अंतर्वेधी शैल)

Submitted by Hindi on Tue, 04/13/2010 - 15:03
वे आग्नेय शैल जो मैग्मा से भू-पृष्ठ के नीचे ही नीचे संपिंडित हो गए। अन्तर्वेंधी शैल अनेक रूपों में मिलते है जैसे डाइक, सिल, स्कंध एवं महास्कंध आदि।

- वे शैल, मैग्मा के जो भूपृष्ठ पर पहुंचने से पूर्व ठोस हो जाने से निर्मित होते हैं। ये एक प्रकार के आग्नेय शैल ही हैं।