यह एक ऐसी तकनीक है जिससे खेत का पानी खेत में रहता है और पैदावार भी खूब होती है यह तकनीक पुरखों द्वारा इस्तेमाल की जाती थी, लेकिन इस बदलते दौर में हम इसे भूलते जा रहे है । इसी तकनीक के बारे में बुंदेलखंड के जखनी गांव के किसान और जल योद्धा से सम्मानित उमाशंकर पांडे बता रहे है। उमाशंकर कहते है मेड बंदी एक ऐसी ही तकनीक है।
जिससे खेत का पानी खेत में ही रहता है । और फसले भी अच्छी होती है । मेड बंदी को बनाने के लिये सबसे पहले उसकी ऊँचाई को कम से कम 3 फ़ीट और चौड़ाई को भी 3 फिट रखनी चाहिए। और इसके ऊपर खुरपी, फावड़े से कोई भी पेड़ और फसल लगा सकते है। उमाशंकर इस वीडियो के माध्यम मेड़ में खेत और खेत में पेड़ की तकनीक को साझा कर रहे है साथ ही मेड से कैसे पानी संरक्षित कर उपयोग में, कैसे लाया जा सकता है, और बेहतर फसल की पैदावार की जा सकती है। उस पर विस्तार से बता रहे है