जैवविविधता से जुड़े मुद्दों पर लेख लिखें और पाएँ इनाम

Submitted by editorial on Sat, 06/09/2018 - 14:42
Source
icimod.org


आईसीमोडआईसीमोडइंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (आईसीमोड) (International Center for Integrated Mountain Development - ICIMOD) जैवविविधता से जुड़े मुद्दों के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष 22 मई को अन्तरराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस मनाता है। इस वर्ष का थीम है सेलिब्रेटिंग 25 इयर्स ऑफ एक्शन फॉर बायोडायवर्सिटी (Celebrating 25 Years of Action for Biodiversity)।

इस वर्ष अन्तरराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस के उपलक्ष्य में आईसीमोड छात्रों और युवा शोधकर्ताओं के लिये एक लेखन प्रतियोगिता (writing competition) का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में आईसीमोड के क्षेत्रिय सदस्य देशों (regional member countries)- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, चीन, भारत, नेपाल और पाकिस्तान के छात्र और युवा शोधकर्ता ही भाग ले सकते हैं।

इस प्रतियोगिता के लिये आप हमें 750-800 शब्दों के लेख भेज सकते हैं जिसमें आपके विचार और निजी अनुभव की झलक हो और वह शोध प्रक्रिया से जुड़ा रहा हो। आप नीचे दी गई श्रेणियों (categories) की लिस्ट से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

1. जैवविविधता और समावेशी विकास (biodiversity and sustainable development)
2. न्यायसंगत पहुँच और लाभ साझा (equitable access and benefit sharing)
3. जैवविविधता का समावेशी इस्तेमाल (sustainable use of biodiversity)

सभी आवेदक, आवेदन के साथ दो फोटो (representative photo) कैप्शन के साथ और लेख (article) में क्रेडिट अवश्य दें। आप आवेदन ऑनलाइन फॉर्म द्वारा कर सकते हैं।

आवेदन की अन्तिम तिथि 15 मई 2018 है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लेखकों की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगिता के लिये जमा किये गए सारे लेख, लेखक की खुद की रचना होनी चाहिए।

आईसीमोड जजों का एक पैनल केवल तीन लेखों का चयन करेंगे। लेखों के चयन का आधार उनकी पठनीयता, मौलिकता और अन्तरराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस 2018 के थीम के सन्दर्भ में उनकी प्रासंगिकता पर निर्भर करेगा। प्रतियोगिता में विजयी घोषित किये गए तीनों प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के साथ 100 अमेरिकी डॉलर इनाम स्वरूप दिये जाएँगे।

अन्तरराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस 2018 और लेखन प्रतियोगिता से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिये आप http://www.icimod.org/?q=30977 विजिट कर सकते हैं। आप प्रशंसा के पात्र होंगे यदि आप प्रतियोगिता सम्बन्धी इस घोषणा को अपने मित्रों और उनसे जुड़े लोगों के साथ शेयर करें।

 

TAGS

International Center for Integrated Mountain Development - ICIMOD, writing competition, regional member countries, icimod wiki, information about icimod, icimod members, icimod nepal vacancy, icimod headquarters, icimod godavari, icimod india, icimod logo.