Source
नई दुनिया, 30 जनवरी 2012

यह जानकारी 'इनवायरनमेंटल साइंस और टेक्नॉलॉजी' पत्रिका में प्रकाशित हुई है। इस शोधपत्र के सहलेखक मार्क ब्राउन के अनुसार, 'पहले के शोधकार्य में पाया गया था कि वातावरण में पाए जाने वाले 80 प्रतिशत सूक्ष्म कण प्लास्टिक के छोटे टुकड़े होते हैं।' इस खोज ने हमें यह पता लगाने को प्रेरित किया कि आखिर ये प्लास्टिक के सूक्ष्म कण किस तरह के हैं और कहां से आते हैं।