कुतवा मूतनि मरकनी

Submitted by Hindi on Thu, 03/25/2010 - 09:00
Author
घाघ और भड्डरी

कुतवा मूतनि मरकनी, सरबलील कुच काट।
घग्घा चारौ परिहरौ, तब तुम पौढ़ौ खाट।।


शब्दार्थ- मरकनी-खाट। कुच। नस।

भावार्थ- घाघ कहते हैं कि जिस खाट पर कुत्ते मूत्ते हों, जो चरमराती हो, जो ढीली-ढाली हो और जो इतनी छोटी हो कि पैर की नस काटती हो, ऐसी खाट को छोड़कर दूसरी खाट पर सोना चाहिए।