Levelling in Hindi (तलमापन, समतलन)

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 12:10

समतलनः
सर्वेक्षण में प्रयुक्त एक संक्रिया जिसमें संतुलित तल बनाने के लिए तलेक्षण यंत्र (Levelling instrument) से तलेक्षणमापी-दंड को देखते हुए भूमि के विभिन्न बिन्दुओं के तुलनात्मक तलों का निश्चयन किया जाता है।

अन्य स्रोतों से
Levelling in Hindi (तलमापन, समतलन)
सर्वेक्षण में भूमि पर बिन्दुओं के उत्तरोत्तर जोड़ों (pairs) के मध्य ऊँचाई में अंतर प्राप्त करने का कार्य, जो यंत्र द्वारा किया जाता है।