मौसम लेखी (Meteorograph)

Submitted by Hindi on Fri, 05/13/2011 - 13:24
एक स्वतः अभिलेखी यंत्र जिसमें मौसमी दशाओं का अभिलेख होता रहता है। यह यंत्र हाइड्रोजन गैस से भरे हुए गुब्बारा (बैलून सोन्ड) से जुड़ा होता है। गुब्बारा छोड़ने पर वह वायुमंडल में एक निश्चित ऊंचाई तक ऊपर चढ़ता है और इससे संलग्न मौसम लेखी (यंत्र) में वायुमण्डल के कुछ निश्चित मौसमी तत्वों जैसे वायुदाब, तापमान, आर्द्रता आदि का स्वतः अभिलेख होता रहता है। एक सीमा तक ऊपर जाने के पश्चात् गुब्बारा फट जाता है और यंत्र नीचे भूतल पर गिर जाता है। इस प्रकार प्राप्त यंत्र को देखकर वायुमंडलीय दशाओं का ज्ञान हो जाता है।

अन्य स्रोतों से

Meteorograph in Hindi (मौसमलेखी, मेरोटिओग्राफ)


एक स्वतः आलेखी यंत्र जो हाइड्रोजन से भरे एक गुब्बारे से लगा होता है। जिस समय गुब्बारा आकाश में छोड़ दिया जाता है उस समय यह मौसम संबंधी तत्वों, सामान्यतः उपरिवायुमंडलीय दाब, ताप एवं आर्द्रता के पाठ्यांकों को अपने आप अंकित करता रहता है।



वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -