मेघाच्छन्नता, मेघाच्छादन या मेघावरण (Cloudiness)

Submitted by Hindi on Fri, 05/13/2011 - 12:47
मेघों की गहनता के संदर्भ में आकाशीय दशा। ऋतु मानचित्र (मौसम मानचित्र) पर मेघाच्छन्नता के आधार पर आकाशीय दशा को 10 वर्गों में व्यक्त किया जाता है जिसमें प्रथम वर्ग मेघ रहित आकाश का होता है जो सादे गोले द्वारा दिखाया जाता है और अंतिम वर्ग (दसवां वर्ग) अस्पष्ट आकाश का होता है। दूसरे से नौवें वर्ग तक 1/8 मेघाच्छादन से लेकर पूर्णमेघाच्छादन तक को प्रदर्शित किया जाता है।

अन्य स्रोतों से

Cloudiness in Hindi (मेघमयता, मेघाच्छन्नता)


मेघों के संदर्भ में आकाश की दशा अथवा मौसम एवं जलवायवी दृष्टि से किसी भी प्रकार के मेघों से आच्छादित आकाश का वह भाग, जिसका अनुमान देखने से लगाया जाता है, और प्रायः आवृत आकाश के आठवें भाग द्वारा प्रकट किया जाता है।



वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -