राज और समाज के साथ जुड़कर 'मगध जल जमात' काम करता है। करोड़ों का काम करने वाली संस्था पूरी तरह से जन सहयोग पर आधारित है। 'मगध जल जमात' संस्था के परिधि के बाहर हर पानी के काम करने वालों को अपना प्रतिनिधि मानती है।
दक्षिण बिहार में काम करने वाली 'मगध जल जमात' अपने 'आहर-पईन' के अद्भुत विरासत के सहेजने- संभालने के काम में लगी है। उनके परिचय के इस वीडियो में आप 'आहर-पईन' की थोड़ी झलक भी देखेंगे।