Manadnock in Hindi (मोनैड्नॉक)

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 16:23

मोनैडनॉकः
एक विलग-सी स्थित पहाड़ी जो उपरदन के प्रति अधिक प्रतिरोध होने के कारण या कुछ अन्य कारणों से किसी समतलप्राय भूमि के ऊपर अपरदनावशेष के रूप में खड़ी हुई दिखाई देती है।

अन्य स्रोतों से
एक विलगित पहाड़ी या शैल-संहति, जो आस-पास की भूमि से इसलिए ऊपर उठी होती है क्योंकि उसकी चट्टानें अपरदन की दृष्टि से अन्य चट्टानों के मुकाबिले अधिक प्रतिरोधी (resistant) होती है।