Marl in Hindi (मार्ल)

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 14:32

मार्लः
एक कैल्सियमी मृत्तिका या मृत्तिका तथा कैल्साइट अथवा डोलोमाइट के कणों का प्रगाढ़ मिश्रण जिसमें सामान्यतः कवच-खंण्ड भी विद्यमान रहते हैं। मार्ल प्रायः भूरा होता है किन्तु इसकी पीली, हरी, नीली और काली रंग की किस्में भी पाई जाती हैं।

अन्य स्रोतों से
केल्सियम कार्बोनेट और मृत्तिका का मिश्रण। वैसे इस शब्द का प्रयोग सामान्यतः कई प्रकार की चट्टानों और मृदाओं के लिए किया जाता है।