आकृति विज्ञान, आकारिकीः
विभिन्न प्रकार के जीवाश्मों की आकृति और संरचना का अध्ययन। प्रायः इस शब्द का अभिप्राय आकृति से ही होता है और इसलिए अर्थ विस्तार में यह स्थलाकृति तथा जीवाश्म-आकृति दोनों के ह संदर्भ में प्रयोग किया जाता है।
अन्य स्रोतों से
विभिन्न संदर्भों में किसी वस्तु की आकृति का वैज्ञानिक अध्ययन, जैसे भू-आकृति एवं नगर आदि का।