नीर फ़ाउंडेशन को मिला राष्ट्रीय पर्यावरण रत्न पुरस्कार

Submitted by admin on Tue, 08/13/2013 - 11:40
Source
नीर फाउंडेशन

विश्वमित्र परिवार द्वारा नई दिल्ली के श्री राम सेंटर में दिया गया पुरस्कार


राष्ट्रीय पर्यावरण रत्न पुरस्कारजल संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्यरत गैर-सरकारी संगठन नीर फ़ाउंडेशन को विश्व मित्र परिवार द्वारा वर्ष 2013 का राष्ट्रीय पर्यावरण रत्न पुरस्कार दिया गया। संस्था को यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण एवं आर्थिक विकास के लिए दिया गया है।

संस्था को यह पुरस्कार 7 अगस्त, 2013 को नई दिल्ली के श्रीराम सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में राजस्थान के सोडा गांव की सरपंच छवि राजावत, इलाहाबाद उच्चन्यायालय के पूर्व जज श्री एस एन श्रीवास्तव व बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री नीतू चंद्रा द्वारा प्रदान किया गया। इस समारोह में देशभर से सामाजित कार्यकर्ता व विषय विशेषज्ञ शामिल हुए थे।

विश्व मित्र परिवार द्वारा समाजिक मुद्दों पर कार्य करने वाले संगठनों को यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है। यह परिवार पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर कार्य करने वाले पूरे देश के संगठनों पर निगाह रखता है तथा उनके कार्य को परखता है। संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे देश से पर्यावरण की श्रेणी में कार्य करने वाले तीन गैर-सरकारी संगठनों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया जाता है। यह अवार्ड उन संगठनों को दिया जाता है जो कि पर्यावरण को बचाने के लिए ठोस कार्य करते हैं तथा जिनके कार्य का असर भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी लाभप्रद हो।

विश्व मित्र परिवार द्वारा राष्ट्रीय पर्यावरण रत्न पुरस्कार दिया गयाग़ौरतलब है कि संस्था द्वारा पिछले पांच वर्षों में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए जो योगदान दिया गया है यह उसी का नतीजा है कि आज संस्था को यह अवार्ड मिला है। संस्था को इस अवार्ड के मिलने से अपने कार्यों में और अधिक तेजी लाने का हौसला मिला है।

नीर फ़ाउंडेशन के निदेशक रमन त्यागी ने बताया कि मैं इस अवार्ड के मिलने से बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह सब संस्था की टीम द्वारा की जा रही मेहनत का ही नजीता है। ऐसे अवार्ड हमें कार्य को और अधिक बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है हम अपने कार्य के बल पर जहां मेरठ व आस-पास के जनपदों में पर्यावरण की चेतना को घर-घर पहुंचाना चाहते हैं और हम ऐसा भविष्य बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं जोकि पर्यावरण का हितैषी हो। अभी तो प्रारम्भ है हमें बहुत आगे जाना है और बेहतर कार्य करते रहना है।