उत्तराखंड में यमुना को अविरल और निर्मल बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार एक कार्य योजना तैयार कर रही है। केंद्र की ओर से गंगा नदी की स्वच्छता और निर्मलता के लिए चल रही परियोजना नमामि गंगे की तर्ज़ पर ही यमुना की स्वच्छता के लिए एक कार्ययोजना बनाने की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार ने भी देश की 13 नदियों के पुनरुद्धार की योजना बनाई है, जिन 13 नदियों के पुनरुद्धार की बात केंद्र सरकार द्वारा की गई है उनमें यमुना नदी को भी शामिल किया गया है।