Normal fault in Hindi (सामान्य भ्रंश)

Submitted by Hindi on Thu, 04/15/2010 - 12:58

सामान्य भ्रंशः
वह भ्रंश जिसमें उपरि भित्ति, आधार भित्ति के सापेक्ष नीचे खिसकी हुई होती है।

अन्य स्रोतों से
वह भ्रंश जो तनाव से उत्पन्न होता है, विशेषतौर पर उस समय जब कि भ्रंश-तल (fault plane) और अवपात (downthrow) की दिशा, दोनों एक ही दिशा में होते हैं। एक ऊर्ध्वाधर भ्रंश आमतौर पर सामान्य भ्रंश माना जाता है।