Whirl wind in Hindi (वातावर्त्त)

Submitted by Hindi on Tue, 06/08/2010 - 12:02

वातावर्त

स्थानीय तापन तथा ऊपर उठने वाली संवहनीय वायु धाराओं के कारण उत्पन्न तीव्र गति से घूमने वाला एक लघु वात-स्तंभ जो कभी-कभी बहुत ऊंचा होता है। इसके मध्य में एक निम्नदाब क्षेत्र पाया जाता है। रेतीले मरुस्थलों में यह धुलित तूफान का रूप धारण कर लेता है।