1. दृश्यांश 2. अंशदर्शनः
1. शैल समूह का वह भाग जो भूमि की सतह पर दृष्टिगत होता है। और भी सामान्य अर्थ में यह शब्द उन क्षेत्रों के लिए भी प्रयुक्त होता है जहां शैलसमूह ठीक मृदा के नीचे स्थित होता है चाहे वह बाहर भले ही न दिखाई पड़े।
2. आधार शैल या किसी असंपिंडित निक्षेप का भूमि की सतह तक बाहर निकलना।
अन्य स्रोतों से
शैल का वह भाग जो भूपृष्ठ पर उभरा हुआ दृष्टिगोचर होता है। यद्यपि वह पृष्ठीय मृदा, वनस्पति तथा भवनों से ढका रह सकता है।