जिला देहरादून के जनजातीय क्षेत्र जौनसार में गर्मी का मौसम आते ही यहां के लोगो को पानी कि किल्लत से जूझना पड़ता है आज हम आपको जनजातीय क्षेत्र जौनसार के कालसी ब्लॉक अंतर्गत एक गांव गांगरो की तस्वीरें दिख रहे है जहां पानी की समस्या से लोगो को रोज़ जूझना पड़ता है जिसे देखते हुए सड़क पर एक हैंड पंप की व्यवस्था की गई क्योंकि गांव में जो परंपरागत जल स्रोत है वो यहां रह रहे करीब एक हजार लोगों को पानी की पूर्ति नही कर पा रहा है
इसलिए ग्रामीणों ने तय किया कि वो हैंड पंप में मोटर लगाकर इसे पानी के टैंक में सरंक्षित करेंगे जिसके लिए ग्रामीणों ने 15 हजार लीटर के टैंक का निर्माण किया आपको बता दे कि ओएनजीसी से आई एक भूगर्भ वैज्ञानिक कर टीम ने दावा किया था कि गाँव के ऊपर एक झील है जिसकी लंबाई करीब एक किलोमीटर के आस पास की है जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने फैडल किया कि हैंड पंप मरी अगर मोटर लगाई जाए तो पानी की समस्या दूर हो सकती है
ग्रामीणों ने एक इंजीनियर को बुलाकर हैंड पंप में मोटर लगवाई जिसके बाद पानी करीब एक इंच मोटा आना शुरू हुआ ग्रामवासियो ने श्रमदान करके एक पाइप लाइन बिछाई और टैंक तक पहुँचाई जिसके बाद टैंक कुछ ही देर में पानी से इतना भर गया कि वो न सिर्फ ओवरफ्लो होने लगा बल्कि उसके साथ बनाए गए पुराने दो छोटे छोटे टैंक भी कुछ ही देर में भर गए जिनकी कैपेसिटी करीब तीन तीन हजार लीटर की है
ग्रामवासियो की इस पहल से न सिर्फ पानी की कमी दूर हुई बल्कि अगर अब वो चाहे तो उनके पास इतना पानी है कि वो अपने खेतों को भी सींच सकते है ग्रामवासी बताते है कि उन्हें इस पर्याप्त पानी के लिए करीब एक लाख रुपये खर्च करना पड़ा वो भी बिना किसी सरकारी सहयोग से