श्वेत रंग के उच्च मेघ जो आकाश में समान प्रकार की पतली चादर के रूप में फैले होते हैं। इनसे सूर्य तथा चंद्रमा की बाह्य रेखा धूमिल या मलिन नहीं होती है किन्तु ये मेघ उनके चारों ओर प्रभामंडल (halo) का निर्माण करते हैं।
अन्य स्रोतों से
Cirrostratus (Cloud) in Hindi (पक्षाभस्तरी, मेघ)
उच्च मेघ की एक समरूप सफेद परत, जो 6000 मीटर (20000 फुट) से भी अधिक ऊँचाई पर पायी जाती है, और जिसमें से सूर्य प्रायः एक प्रभामंडल सहित दृष्टिगोचर होता है। वह परत मोटी हो सकती है और मध्यस्तरी मेघ का रूप धारण कर सकती है।
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -