17.2.2009। प्रो अग्रवाल को समर्थन देने के लिए स्वदेशी जागरण मंच के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने मंदिर मार्ग के मुख्य मार्ग पर धरना व प्रदर्शन किया तथा पैदल मार्च करते हुए प्रो अग्रवाल के अनशन स्थल तक गए। वहाँ पर जनसभा को मंच के नेताओं ने सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक सरोज मित्रा, संगठक श्री कश्मीरी लाल, अखिल भारतीय प्रबंध प्रमुख श्री दीपक शर्मा, प्रदिप तथा क्षेत्रीय संयोजक श्री अश्विनी महाजन ने प्रो. अग्रवाल को मंच की ओर से पूरे समर्थन का विश्वास दिलाया।
Tags - Swadeshi Jagaran Manch in Hindi,In Solidarity of Dr G D Agrawal