पर्वतीय भागों में पायी जाने वाली जलवायु जो उच्चावच तथा ऊँचाई के अनुसार निर्धारित होती है। पर्वतीय भागों में ऊँचाई के साथ तापमान, वायुदाब तथा आर्द्रता में सामान्यतः कमी होती जाती है और सूर्यताप एवं विकिरण की गहनता में वृद्धि होती है। भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर पाये जाने वाले जलवायु कटिबंधों की भांति पर्वतीय भागों में भी लगभग उसी क्रम में नीचे से ऊपर की ओर विभिन्न जलवायु कटिबंध मिलते हैं। ऊँचाई के साथ तापमान में ह्रास के कारण उष्ण कटिबंध में (भूमध्य रेखा के निकट) स्थित पर्वत शिखर भी वर्ष पर्यन्त हिमाच्छादित हो सकते हैं। इस प्रकार पर्वत के निचले भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु से लेकर उच्चवर्ती भागों में शीतल (टुंड्रा के समान) जलवायु कटिबंध पाये जाते हैं।
अन्य स्रोतों से
Mountain climate in Hindi (पर्वतीय जलवायु)
एक प्रकार की जलवायु जो अक्षांश तथा समुद्र की दूरी से नहीं, बल्कि मुख्यतः उच्चावच तथा तुंगता (altitude) से निर्धारित की जाती है।
एक प्रकार की जलवायु जो अक्षांश तथा समुद्र की दूरी से नहीं, बल्कि मुख्यतः उच्चावच तथा तुंगता (altitude) से निर्धारित की जाती है।