Source
इंडो-जर्मन एंवायरमेंट पार्टनरशिप
भारत जर्मनी पर्यावरण भागीदारी कार्यक्रम (Indo-German Environment Partnership -IGEP Programme) की ओर से आपका हार्दिक अभिनन्दन।
हमें आपको यह सूचित करते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है की पर्यावरण के मुद्दों के बेहतर मीडिया कवरेज को प्रोत्साहित करने के लिए, जी आइ जेड (German International Cooperation-GIZ), ICLEI-South Asia, एशियन कालेज ऑफ़ जर्नलिज्म (Asian College of Journalism), द थर्ड पोल (The Third Pole) और देउत्स्चे वेल्ले अकादमी (Deutsche Welle Academy) द्वारा सयुंक्त रूप से एक पर्यावरण संबंधी पत्रकारिता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में IFAT India 2014 (http://www.ifat-india.com/) का भी सहयोग है तथा जर्मन दूतावास का प्रश्रय प्राप्त है। जर्मन दूतावास की ओर से इस प्रतियोगिता में 'स्वछ गंगा' पर एक विशेष पुरस्कार की घोषणा की गई है।
हमें विश्वास है की आपके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग जिन्होंने गंगा से संबंधित किसी भी प्रकार का मीडिया कवरेज 1 जुलाई 2013-30 जून 2014 की बीच किया है, वो इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की लिए कृपया www.igep.in पर जाएं। प्रविष्टियां 15 अगस्त 2015 तक ऑनलाइन जमा की जा सकती है।
आपसे से अनुरोध है की आप इस प्रतियोगिता के विषय में संबंधित लोगों तक इस सूचना को पहुंचाने का कष्ट करें।
हमें आपको यह सूचित करते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है की पर्यावरण के मुद्दों के बेहतर मीडिया कवरेज को प्रोत्साहित करने के लिए, जी आइ जेड (German International Cooperation-GIZ), ICLEI-South Asia, एशियन कालेज ऑफ़ जर्नलिज्म (Asian College of Journalism), द थर्ड पोल (The Third Pole) और देउत्स्चे वेल्ले अकादमी (Deutsche Welle Academy) द्वारा सयुंक्त रूप से एक पर्यावरण संबंधी पत्रकारिता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में IFAT India 2014 (http://www.ifat-india.com/) का भी सहयोग है तथा जर्मन दूतावास का प्रश्रय प्राप्त है। जर्मन दूतावास की ओर से इस प्रतियोगिता में 'स्वछ गंगा' पर एक विशेष पुरस्कार की घोषणा की गई है।
हमें विश्वास है की आपके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग जिन्होंने गंगा से संबंधित किसी भी प्रकार का मीडिया कवरेज 1 जुलाई 2013-30 जून 2014 की बीच किया है, वो इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की लिए कृपया www.igep.in पर जाएं। प्रविष्टियां 15 अगस्त 2015 तक ऑनलाइन जमा की जा सकती है।
आपसे से अनुरोध है की आप इस प्रतियोगिता के विषय में संबंधित लोगों तक इस सूचना को पहुंचाने का कष्ट करें।