सामाजिक वानिकी (Social forestry)

Submitted by Hindi on Fri, 06/04/2010 - 08:21
राष्ट्रीय कृषि आयोग के सुझाव पर भारत में 1978 से संचालित वनरोपण कार्यक्रम जिसके अंतर्गत विभिन्न सरकारी सुविधाएं (पौध, तकनीक आदि) प्रदान करके सामुदायिक भूमि पर समुदाय द्वारा ही वृक्षारोपण कराने की योजना है। इस योजना के अंतर्गत लगाये गये वृक्षों से प्राप्त होने वाले लाभ (फल, लकड़ी, चारा आदि) भी समुदाय को ही प्राप्त होते हैं। इसके अंतर्गत कृषि वानिकी, प्रसार वानिकी, हरे तथा निम्नकोटि के वनों का प्रत्यारोपण तथा मनोरंजन वानिकी को सम्मिलित किया जाता है। सामाजिक वानिकी से ग्रामीण जनता की मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही मृदा अपरदन तथा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में भी सहायता मिलती है।