सहायक नदियां

Submitted by admin on Tue, 09/22/2009 - 10:08
Source
narmadasamagra.org

तवा नदीनर्मदा नदी शहडोल जिले के अमरकंटक (22.40श् उ0, 80*45श् पू0) से 1051 मीटर की ऊंचाई से निकलकर भडोच (21*43श् उ0, 72*57श् पू0) के निकट खंभात की खाडी में गिरती है । इसकी कुल लम्बाई 1312 कि0मी0 है । यह 1077 कि0मी0 तक मध्यप्रदेश के शहडोल, मण्डला, जबलपुर, नरसिंहपुर,होशंगाबाद, खण्डवा तथा खरगोन जिलों से होकर बहती है । इसके बाद 74 कि0मी0 तक महाराष्ट्र को स्पर्श करती हुई बहती है, जिसमें 34 कि0मी0 तक मध्यप्रदेश के साथ और 40 कि0मी0 तक गुजरात के साथ महाराष्ट्र की सीमाएं बनाती है । खंभात की खाडी में गिरने के पहले लगभग 161 कि0मी0 गुजरात में बहती है । इस प्रकार, इसके प्रवाह-पथ में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात - तीन राज्य पडते हैं । नर्मदा का कुल जल-संग्रहण क्षेत्र 98,799 वर्ग कि0मी0 है, जिसमें से 88.02 प्रतिशत क्षेत्र म0प्र0 में, 3.31 प्रतिशत क्षेत्र महाराष्ट्र में और 8.67 प्रतिशत क्षेत्र गुजरात में है । नदी के कछार में 160 लाख एकड भूमि खेती के लायक है, जिसमें 144 लाख एकड अकेले मध्यप्रदेश में है एवं शेष महाराष्ट्र और गुजरात में है ।

वैसे तो छोटी-बडी एकतालीस नदियाँ नर्मदा से मिलकर सागर तक जाती हैं, लेकिन, नर्मदा-जलग्रहण क्षेत्र में सम्मिलित होने वाली सहायक नदियों में उन्नीस प्रमुख हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है -

 

क्रमांक सहायक नदी का नाम नर्मदा के साथ संगम की नर्मदा स्त्रोत से दूरी (कि0मी0) सहायक नदी की लम्बाई (कि0मी0) जलग्रहण क्षेत्र (वर्ग कि0मी0)
(दक्षिण तटीय सहायक नदियाँ)
1 हिरदन 463 188 4792
2 तिन्दोनी 602 117 1631
3 बारना 605 105 1786
4 कोलार 1040 101 1347
5 मान 997 88 1528
6 उरी 1035 74 1813
7 हथनी 1075 80 1943
8 ओरसांग 1191 101 4080
(वाम तटीय सहायक नदियाँ)
9 बरनर 248 177 4118
10 बन्जर 286 183 3625
11 शेर 497 129 2900
12 शक्कर 545 161 2292
13 दुधी 574 129 1541
14 तवा 676 172 6333
15 गंजाल 756 88 1930
16 छोटा तवा 827 169 5051
17 कुन्दी 943 121 3820
18 गोई 1038 129 1891
19 करजन 1199 931 489

 

 


Tags- Narmada, tributaries, Narmada Samagra