सामान्यतः नौचालन में प्रयुक्त होने वाली दूरी की एक इकाई जो पृथ्वी के बृहतवृत् के चाप के 1 मिनट (1/60 अंश) के बराबर अर्थात 6082.7 फीट (1854 मी.) होती है। किन्तु पृथ्वी की आकृति के हिसाब से औसत रूप से यह दूरी लगभग 6080 फीट (1853.18 मी.) होती है। एक समुद्री मील (6080 फीट या 72960 इंच) एक मानक मील (5280 फीट या 63360 इंच) से बड़ी होती है। एक समुद्री मील के 10वें भाग को एक केबिल (cable) कहते हैं जो 608 फीट के बराबर होता है।
अन्य स्रोतों से
नौचालन में प्रयुक्त दूरी की एक इकाई, जो पृथ्वी के बराबर क्षेत्रफल के किसी अन्य गोले पर खींचे गये बृहत वृत्त के चाप की एक मिनट की लम्बाई (औसतन 6080 फुट) के बराबर होती है।