संवहन (Convection)

Submitted by Hindi on Tue, 02/02/2010 - 10:22
किसी तरल पदार्थ अथवा गैस में स्वयं अणुओं के स्थानांतरण द्वारा एक भाग से दूसरे भाग में होने वाला ऊर्जा का संचार। जब कोई तरल राशि निचले भाग में गर्म होती है, उसमें प्रसार होता है और घनत्व में कमी आती है जिससे गर्म राशि ऊपर उठती है तथा उसके स्थान पर शीतल राशि पहुँच जाती है। इस प्रकार इस प्रक्रिया से संपूर्ण तरल राशि गर्म हो जाती है। इसी प्रकार भूपृष्ठ के ऊष्मन से वायु गर्म होकर फैलती है और घनत्व में कमी आने के फलस्वरूप ऊपर उठने लगती है। इसके स्थान की पूर्ति के लिए अपेक्षाकृत शीतल एवं भारी हवाएँ पहुँच जाती हैं। इस क्रमिक प्रक्रिया से वायुमंडल गर्म होता है। वायु या तरल राशि के गर्म होने की प्रक्रिया एक सतत धारा के रूप में होती है जिसे संवहन धारा कहते हैं।