स्तरी कपासी मेघ (Stratocumulus)

Submitted by Hindi on Mon, 05/16/2011 - 15:40
हल्का भूरा या श्वेत रंग का निम्नवर्ती बादल जो सामान्यतः विस्तृत परत के रूप में पाया जाता है। इसकी रचना बादलों के बड़े-बड़े गोलाकार चकत्तों (globular masses) के परस्पर मिल जाने से होती है। इसकी ऊंचाई भूतल से समान्यतः 1000 से 2500 मीटर तक पायी जाती है। इस प्रकार के मेघ प्रायः शीतकाल में दिखाई पड़ते हैं जिसे वर्षा नहीं होती है।

अन्य स्रोतों से

Stratocumulus in Hindi (स्तरी कपासी मेघ)


एक प्रकार का निचला एकसार भारी मेघ जिसकी परत में गहरी भूरी गोलाकार अथवा कुण्डलाकार संहतियाँ होती हैं जो प्रायः एक-दूसरे से सटी होती हैं तथा 2400 मीटर या सामान्यतः इससे कम-कम ऊँची होती हैं।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -