लेखक
हर बरस की तरह
इस बरस भी चल रही थी ज़िन्दगी
सिवा इसके कि जितना सूख गयी थी झील
उतनी ही सूख गयी थी शहर की सुंदरता
जैसे-तैसे पीने को पानी मिल ही रहा था शहर को
पर पानी की रंगत से शहर दूर था
शहर में कोई मेहमान आता था तो अब
दिखाने के लिए नहीं था कुछ खास
क्योंकि झील सूख चली थी
चूँकि झील सूख चली थी
इसलिए हवा बिना नहाए ही
दौड़ती थी शहर में इधर-उधर
सुबह का चेहरा रूखा-रूखा लगने लगा था
दोपहर को दबाए थी गहरी तपिश
और शाम उदास रहने लगी थी
झील सूख चली थी
और झील में जो थोड़ा पानी शेष था
वह कीचड़ में लिथड़-लिथड़ कर
दिनरात छटपटाता था
ऐसे में झील को देखकर
दिन की बोलती बन्द थी
और रात की भी थी वाकाहरन
इतना चुप रहने लगे थे झील के घाट
कि वहाँ हँसने-बोलने में काँपता था अपना-मन!
इस बरस भी चल रही थी ज़िन्दगी
सिवा इसके कि जितना सूख गयी थी झील
उतनी ही सूख गयी थी शहर की सुंदरता
जैसे-तैसे पीने को पानी मिल ही रहा था शहर को
पर पानी की रंगत से शहर दूर था
शहर में कोई मेहमान आता था तो अब
दिखाने के लिए नहीं था कुछ खास
क्योंकि झील सूख चली थी
चूँकि झील सूख चली थी
इसलिए हवा बिना नहाए ही
दौड़ती थी शहर में इधर-उधर
सुबह का चेहरा रूखा-रूखा लगने लगा था
दोपहर को दबाए थी गहरी तपिश
और शाम उदास रहने लगी थी
झील सूख चली थी
और झील में जो थोड़ा पानी शेष था
वह कीचड़ में लिथड़-लिथड़ कर
दिनरात छटपटाता था
ऐसे में झील को देखकर
दिन की बोलती बन्द थी
और रात की भी थी वाकाहरन
इतना चुप रहने लगे थे झील के घाट
कि वहाँ हँसने-बोलने में काँपता था अपना-मन!