भूकंपलेखीः
भूकंपों के कंपनों को अभिलेखबद्ध करने ला यन्त्र।
भूकम्प-घातों का अभिलेखन करने वाला एक विशेष प्रकार का यंत्र जिसमें घूमने वाले ड्रम पर एक अनुरेखण पेन द्वारा कम्पन अंकित किया जाता है परंतु आधुनिक यंत्रों में एक गतिशील फिल्म पर फोटोग्राफीय अभिलेख प्राप्त किया जाता है। बहुत से भूकम्पलेखी इतने संवेदनशील होते हैं कि उनसे हजारों किलोमीटर दूर आने वाले भूकम्प तथा उनकी दूरी एवं दिशा भी अंकित की जा सकती है।