Snow in Hindi (हिम)

Submitted by Hindi on Tue, 04/20/2010 - 13:09

हिम, तुहिनः
जमे हुए जल के छोटे-छोटे, सपाट, स्तंभकार, श्वेत, पारदर्शी तथा प्रायः शाखित क्रिस्टल जो कि सीधे वायु के जल-वाष्प से 320 फारेनहाइट से कम तापमान पर बनते हैं और क्रिस्टलीकरण के षट्कोणीय समुदाय से सम्बन्धित होते हैं।

अन्य स्रोतों से
पक्षाभ या सुई-सदृश संरचना के बर्फ-क्रिस्टल के रूप में वर्षण। ये क्रिस्टल अलग-अलग भी गिर सकते हैं अथवा बड़े-बड़े पत्रकों (flaker) के रूप में बहुत सारे एक साथ भी गिर सकते हैं।