स्टिवेनसन आवरण, स्टिवेन्सन स्क्रीन
मौसम-वैधशालाओं में छाया-पाठ्यांक प्राप्त करने के लिए थर्मामीटरों के रखे जाने का एक मानक बक्स जो भूमि से 1 मीटर की ऊँचाई पर रखा जाता है। सूर्य की सीधी-किरणों तथा भौमिक विकिरण से बचाव के लिए यह श्वेत रंग से पुता होता है तथा स्वच्छंद संवातन के लिए इसके पार्श्व में उचित व्यवस्था होती है।