Sunshine in Hindi (धूप)

Submitted by Hindi on Thu, 05/27/2010 - 10:55

धूप

सूर्य से प्रत्यक्ष रूप में उपलब्ध होने वाला प्रकाश जिससे भू-पृष्ठ पर स्थित अनेक वस्तुएँ दृष्टिगोचर होती हैं। इसमें सौर-विकिरण का वह भाग शामिल रहता है जिसमें लाल एवं बैंगनी प्रकाश के बीच के तरंग दैर्घ्य, में पाए जाते हैं। जलवायुविज्ञान तथा मौसम-विज्ञान में धूप की अवधि यह सूचित करने के लिए प्रयुक्त होती है कि स्थान विशेष कितना धूपमय है।