Source
विज्ञान गंगा, 2013
भारतीय संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण हमेशा ही संवेदनशील विषय रहा है। पारिस्थितिकीय संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण के उल्लेख महाभारत, रामायण, वेद, उपनिषद, भगवद गीता एवं पुराणों जैसे प्राचीन ग्रंथों में प्रचुरता से मिलते हैं। इन ग्रंथों के अनुसार सार रूप से कहा जाय तो प्रकृति की रचना पाँच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु एवं आकाश से हुई है। हमारी वसुंधरा अनेक खनिज संपदाओं से भरी पड़ी है।
हमारी आधुनिक सभ्यता निरंतर बढ़ते औद्योगीकरण, प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन तथा ऊर्जा के प्रचुर उपयोग पर आधारित है। किन्तु इन कारणों से पर्यावरण प्रदूषण इतना अधिक बढ़ गया है कि भविष्य में मानव अस्तित्व को ही खतरा पैदा हो गया है। इसलिए समस्या के सार में पर्यावरण प्रदूषण एक महत्त्वपूर्ण चिन्ता का विषय बन गया है।
भारत या विश्व की आबादी में लगातार वृद्धि हो रही है, परंतु कृषि योग्य भूमि में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होती है जिसकी वजह से इस सीमित कृषि योग्य भूमि पर बढ़ती हुई आबादी के भरण पोषण का दायित्व रहता है। इसकी वजह से अधिकाधिक पैदावार प्राप्त करने के उद्देश्य से पौधों को रोगमुक्त करने के लिये अत्यधिक मात्रा में कीटनाशक, शाकनाशक एवं विभिन्न प्रकार के रसायनों का उपयोग किया जाता है जिससे काफी मात्रा में प्रदूषण वातावरण में फैल जाता है। इसकी चपेट में बहुत से किसान और गैर-किसान आ जाते हैं। इन कीटनाशकों एवं शाकनाशकों में मुख्यत: रोटिनोन, पैराक्वेट, मनेब, साइपरमेथ्रिन आदि का उपयोग किया जाता है। आधुनिक शोध से पता चला है कि इन रसायनों के अत्यधिक सेवन से काफी भयंकर रोगों का जन्म होता है। इन्हीं सबमें एक तंत्रिका तंत्र से संबंधित रोग है जिसका नाम पार्किन्सन रोग है। तंत्रिका तंत्र के इस लाइलाज बीमारी पार्किन्सन के उपचार में जंगलों अथवा खेतों के आस-पास पायी जाने वाली ‘केवाँच’ जिसे ‘कपिकच्छु’ कहते हैं, का उपयोग काफी कारगर साबित होता है।

अत: इन्हीं के नाम पर इस बीमारी का नाम ‘पार्किन्सन रोग’ पड़ा। पार्किन्सन रोग मुख्यत: डोपामिन मस्तिष्क के सबस्टेन्सीया नाइग्रा क्षेत्र में कमी के कारण होती है। डोपामिन का स्राव एक विशेष प्रकार की तंत्रिका तंतु करती है। उम्र के साथ एवं अत्यधिक प्रदूषण की वजह से यह तंत्रिका तंतु नष्ट होने लगती है जिसकी वजह से डोपामिन का स्तर काफी गिर जाता है और इस रोग का लक्षण प्रकट होने लगता है।
इस डोपामिनार्जिक तंत्रिका तंतु के नष्ट होने का मुख्य कारण स्वतंत्र मूलक (फ्री रेडिकल्स) होते हैं। यह इन प्रदूषकों पैराक्वेट, मनेब आदि प्रदूषकों की वजह से उत्पन्न होते हैं। श्वसन के दौरान अंत:श्वसन में ऑक्सीजन को अंदर लेते हैं जिससे कोशिकाओं में आक्सीकरण होता है और ऊर्जा पैदा होती है। कोशिकाओं का क्षय होता है और नई परंतु पहले से कमजोर कोशिकाएं बनती रहती हैं। जितना ज्यादा स्वतंत्र मूलक बनेंगे उतना ही अधिक विकृति और विकार होंगे। 1- मिथाइल -4- फिनाइल 1, 2, 3, 6- टेट्रा हाइड्रोपाइरिडिन (एम. पी. टी. पी.), पैराक्वेट, साइपरमेथ्रिन, आदि कीटनाशक के रूप में उपयोग में लाये जाते हैं।
यदि ये शरीर में अवशोषित होते हैं तो ब्लड ब्रेन बैरियर पार कर मस्तिष्क की मध्य क्षेत्र की कोशिकाओं तक पहुँच जाते हैं और वहाँ तक पहुँच कर माइट्रोकान्ड्रिया के इलेक्ट्रॉन ट्रांसपोर्ट शृंखला में कॉम्पलेक्स प्रथम से जुड़कर इसके इलेक्ट्रॉन को स्वतंत्र कर देते हैं जो कि अधिकाधिक मात्रा में निकलकर ऑक्सीजन के अुण (O2) का अपूर्ण आक्सीकरण से अतिक्रियाशील मूलकों की एक शृखंला का निर्माण होता है। इससे निर्मित स्वतंत्र मूलकों O2, H2O2, OH2- के अलावा जैव रासायनिक महत्त्व के कुछ अन्य स्वतंत्र मूलक भी पैदा होते हैं, जैसे सिगलेट ऑक्सीजन (O2) हाइड्रोपराक्सीमूलक (HOO--) अतिक्रियाशील होते हैं। प्राय: सभी प्रकार की जैव परमाणुओं जैसे प्रोटीन, लिपिड्स कार्बोहाइड्रेट, न्यूक्लिक अम्ल आदि को नष्ट कर देते हैं। इन स्वतंत्र मूलकों की क्रिया से भी नये स्वतंत्र मूलक बनते रहते हैं और यह स्वतंत्र मूलक डोपामिनार्जिक तंत्रिका तंत्र की कोशिकाओं को नष्ट कर देते हैं जिसकी वजह से डोपामिन का स्राव कम हो जाता है। वृद्धावस्था में अधिक ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस होता है, जिसकी वजह से स्वतंत्र मूलकों का जनम होता है और पार्किन्सन रोग का कारण बनते हैं जिसकी वजह से यह रोग वृद्धावस्था में अक्सर पाया जाता है।


अत: समाज के लिये खासतौर से पार्किन्सन पीड़ित मरीजों के लिये यह औषधीय पौधा एक प्रकार से वरदान साबित हो सकता है। हमारे वैज्ञानिक समाज को भी इसकी तरफ ध्यान आकृष्ट करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही हमारे देश की जनता को भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि हमारे वृद्ध वर्ग के लोग अपने जीवन को खुशहाल तरीके से जी सकें।
अंत में यह कहा जा सकता है पार्किन्सन रोग भगवान का दिया हुआ अभिशाप नहीं है बल्कि विभिन्न प्रकार के प्रदूषकों एवं आजकल के तनाव के कारण विभिन्न प्रकार का आक्सीडेटीव स्ट्रेस (Oxidative stress) हो जाता है। इसकी वजह से स्वतंत्र मूलकों का जन्म होता है, और ये स्वतंत्र मूलक मस्तिष्क में पहुँचकर हमारे तंत्रिका तंतु को नष्ट कर देते हैं और जिससे पार्किन्सन रोग होता है। कपिकच्छु के बीज में प्रति आक्सीकारक बहुतायत मात्रा में पायी जाती है। इसके बीज में पर्याप्त मात्रा में एल-डोपा भी पाया जाता है जिसकी वजह से इसका बीज पार्किन्सन रोग ठीक करने में महत्त्वपूर्ण योगदान देता है। अत: कपिकच्छु एक मूल्यवान औषधीय पौधा है जिससे आधुनिक दवा बनाकर समाज के कल्याण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
आज बहुत से संस्थानों में तंत्रिका तंत्र से संबंधित रोगों मुख्यत: पार्किन्सन रोग के बारे में और इसके उपचार हेतु गहनता से शोध-कार्य जारी है। ये शोध संस्थान जैसे- राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान संस्थान (एन. बी. आर. सी.), गुड़गाँव, भारतीय विष अनुसंधान संस्थान (इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टाक्सीकोलॉजिकल रिसर्च), लखनऊ और राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान संस्थान (एन. बी. आर. आई.), मनेसर, इण्डिया आदि में शोध कार्य प्रगति पर है।