तटीय क्षेत्र या तटीय प्रदेश (Coastal area or shore zone or littoral area)

Submitted by Hindi on Fri, 05/06/2011 - 10:54
सागर का तटवर्ती भूभाग जिस पर मुख्यतः चार समानांतर पेटियां मिलती हैं। स्थल से सागर की ओर पहली पेटी तट (coast or coastal area) कहलाती है जहाँ सागरीय लहरें नहीं पहुँच पाती हैं। दूसरी पेटी पृष्ठ तट (back shore) की होती है जहाँ सागरीय लहरें कभी-कभी (सामान्यतः उच्चतम बृहत् ज्वार के समय) आगे बढ़ने पर ही पहुँचती है। तीसरी पेटी अग्रतट या अग्रिम तट (fore shore) कहलाती है जो उच्च ज्वार तल और निम्न ज्वार तल के मध्य पायी जाती है। चौथी पेटी को अपतट या सुदूर तट (offshore) कहते हैं जो अत्यंत उथली होती हैं किंतु सदैव जलमग्न रहती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -