Thermometer in Hindi (तापमापी, थर्मामीटर)

Submitted by admin on Sat, 07/10/2010 - 12:30
तापमापी

ताप मापने का एक विशेष यंत्र जो कांच की नली के एक सिरे पर लगे बल्ब में भरे, पारद अथवा एल्कोहॉल के आयतन में होने वाले परिवर्तन की सहायता से, ताप नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। यह यंत्र कुछ देशों में फॉरनहाइट मापक्रम पर तथा कुछ में सेंटीग्रेड मापक्रम पर बनाया जाता है।