Trench in Hindi (खाई)

Submitted by Hindi on Sat, 06/05/2010 - 15:02

खाई

(i) महासागर की तली पर पाई जाने वाली एक प्रमुख दीर्घ द्रोणी अथवा द्वीप, जैसे पश्चिमी प्रशांत महासागर में मैरियाना खाई जो 10865 मीटर गहरी है।
(ii) पर्वतों में पाई जाने वाली U-आकार की घाटी जिसकी रचना हिमनदियों से होती है।